2020/08/21

प्रेमिका के घर में फंदे से लटकती मिली प्रेमी की लाश, पुलिस ने लड़की को हिरासत में लिया

DESK-UP-देवरिया के भाटपाररानी क्षेत्र में गुरुवार की रात प्रेम प्रसंग में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। POLICE एक लड़की समेत 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। POLICE ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाटपाररानी के करमुआ गांव का रहने वाला huulesh sahni (22) पुत्र parmanand sahni लखनऊ में बेल्डर का काम करता था। कोरोना महामारी के चलते करीब चार महीने पहले वह घर आ गया। बताया जा रहा है कि गांव की एक लड़की से उसका काफी महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार की रात वह उससे मिलने गया था।

रात करीब 3:30 बजे युवती का पिता huulesh के घर पहुंचा और उसके पिता को बताया कि huulesh ने उसके घर में फांसी लगा कर 
Sucide कर लिया। मौके पहुंचे हुलेश के परिजन आनन-फानन में उसे लेकर चनुकी चौराहे पर एक private dr. के यहां गए जहां उसने उसे मृत घोषित कर दिया। हुलेश के पिता parmanand sahni ने इसकी जानकारी police को दी। 

सूचना पर पहुंची police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मृतक के पिता परमानंद ने युवती और उसके परिजनों के साथ ही कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। police युवती के साथ ही उसके माता-पिता और एक नाबालिग भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

देर रात एक युवक मृत पाया गया। युवक के परिजन प्रेमप्रसंग में उसकी हत्या का आरोप लगा रहे हैं। इस संबंध में तहरीर के अनुसार हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
पंचमलाल, सीओ भाटपाररानी, देवरिया

Input-Hindustan news