तभी bike सवार कुछ दरिदें उसे उठाकर ले गए और 6 घंटे तक rape की घटना को अंजाम दिया.ये मामला परिहार थाना क्षेत्र का जहां कुछ बदमाशों ने 14 वर्षीय मासूम लड़की के साथ सामूहिक rape की घटना को अंजाम दिया है.
ये मामला dgp व सीतामढ़ी के sp के पास पहुंचा तो प्राथमिकी दर्ज का आदेश दिया गया.
फिलहाल पीड़िता के बयान के आधार पर परिहार थाने में मामला दर्ज करा लिया गया. वहीं बयान के आधार पर तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. Police ने पीड़िता को medical जांच के लिए सदर hospital भेज दिया है.