यहां आशिक का ग्रामीणों ने ऐसा मारा की जान बचाने के लिए नदी में कूदना पड़ा। नाव से युवक का पीछा किया और दोबारा पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की। बाद में ग्रामीणों ने आरोपी युवक को police के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार औरैया के थाना साहिल गांव पहाड़पुर के रहने वाले गोल्डी पुत्र shivnath दो दिन पहले भरेह थाना के गांव नीमाडाढ़ा में प्रेमिका के ससुराल पहुंचा और अपनी प्रेम गाथा सुनाते हुए शादी से इंकार ना करने पर प्रेमिका के ससुरालीजनों को जान से मारने की धमकी दे डाली .धमकी से बौखलाए ग्रामीणों ने आशिक की इस कदर धुनाई की कि आशिक को जान बचाने के लिए यमुना नदी में कूदना पड़ा।
इस मामले में video viral होने के बाद police ने मारपीट करने वाले नीमाडाढ़ा के रहने वाले उदय हरि और लालाराम को शांति भंग के मामले में पाबंद करते हुए आरोपी युवक को परिवार के सुपुर्द कर दिया।