2020/08/23

DARBHANGA-शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ किया गंदा काम, थाना में FIR दर्ज

BIHAR-DARBHANGA-कमतौल थानाक्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ गंदा काम करने के बाद photo और video viral करने की धमकी देकर नकदी व आभूषण ठग लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता ने थक हारकर police से न्याय की गुहार लगाई है। इस सिलसिले में पीडि़ता ने शुक्रवार को कमतौल थाना में आवेदन दिया है।

Police को दिए आवेदन में कहा है कि चार माह पूर्व थानाक्षेत्र के मिल्की गांव निवासी मो. नजीर शेख के घर शादी समारोह में शामिल हुई थी। इस दौरान नजीर शेख के पुत्र मो. फरीद शेख ने शादी का झांसा देकर गलत काम किया। 

अपने mobile कैमरे में तस्वीरे भी उतार ली। गंदा काम करने के बाद धमकी दी कि इस घटना का जिक्र कहीं भी किया तो चेहरे पर तेजाब डाल हत्या कर दी जाएगी।कमतौल थानाध्यक्ष सरवर आलम ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।