Up के इटावा से gujrat जा रही एक यात्री बस उज्जैन के पास कायथा में पलटी खा गई। accident में 2 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि करीब 30 यात्री घायल हो गए। इनमें से 5 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोट आई हैं। police ने मौके पर पहुंचकर घायलों को hospital पहुंचाया। बस को क्रेन की मदद से सीधा किया।हादसे के बाद बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
बस up के इटावा से चलकर gujrat के अहमदाबाद जा रही थी। बस यूपी (83 बीटी 0141) क्षमता से ज्यादा यानी 60 से अधिक यात्रियों को लेकर अहमदाबाद जा रही थी।
उज्जैन के पास कायथा में देर रात करीब सवा 3 बजे बारिश के चलते driver bus से नियंत्रण खो बैठा और bus पलटी खाकर road से फिसल कर खेत में पलट गई। bus में सवार करीब 30 यात्रियों को चोट आई है। घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हैं। police ने jcb से bus को road से हटवाकर रास्ते को खुलवाया। वहीं, घायलों को उज्जैन के जिला hospital में भर्ती करवाया।