गोलीबारी में 3 लोगों की हालत नाजुक हैं। सभी घायल का ईलाज hospital में जारी हैं।इस घटना की जानकारी मिलते ही police छानबीन में जुट गई हैं।घटना के पीछे भूमि विवाद वजह बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार 4 अपराधी bike पर सवार होकर आए थे. सभी बदमाश असलहों से लैस थे. अपराधी प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में घुसे और तोड़फोड़ फायरिंग करते हुए प्रॉपर्टी डीलर को तीन गोलियां मार दी.
दफ्तर में मौजूद ranjeet और rakesh जब साथी dharmendra के बचाने आए तो उन पर भी फायरिंग करते हुए बदमाश भाग निकलें. आस-पास के लोगों ने बताया कि बदमाशों ने गमछे से अपना मुंह बांध रखा था और हेलमेट भी पहने हुए थे.
हमले में बदमाशों ने करीब 8 राउंड फायरिंग की, जिससे आस-पास का इलाका भी थर्रा उठा. Ssp उपेंद्र शर्मा ने बताया है कि अपराधियों की पहचान करने के लिए आस-पास लगे cctv कैमरों का खंगाला जा रहा है. अपराधी जल्द ही police के गिरफ्त में होंगे.