Gaya में साली को पहले चाकू से गोदकर जीजा ने मार डाला। इसके बाद खुद पर भी चाकू से वार कर sucide की कोशिश की। घटना रामपुर थाना क्षेत्र के गोदावरी मोहल्ले में रविवार की सुबह की हैं।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर police पहुँच कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए medical college hospital भेज दिया है वहीं गंभीर रूप से घायल आरोपी जीजा munna kumar sahu हालत नाजुक देखते हुए patna रेफर कर दिया गया है। इस घटना को लेकर police छानबीन करने में जुट गई है।
इससे पहले patna में बीते 10 जुलाई 2020 को एक शख्स ने अपनी साली से शादी की चाहत और wife से बेटा न होने की वजह से उसकी murder कर दी थी. इससे पहले बात सामने आई थी कि आरोपी की wife rubi devi (32) की murder रोडरेज मामले में हुई लेकिन जब police ने मामले की छानबीन की।
घटनास्थल के आसपास के cctv खंगाले गए तो कुछ अलग ही मामला सामने आया। police को जांच में मालूम हुआ कि महिला को रोडरेज में गोली नहीं मारी गई बल्कि उसके कत्ल के पीछे पति शंभू का ही हाथ था.