2020/08/23

बिहार में न बैंड बाजा और न ही बराती प्रेमी जोड़े ने थाने में रचाई शादी पुलिसकर्मियों ने दिया आशीर्वाद

BIHAR-KAIMUR-दुर्गावती थाने से इस वक्त एक मामला सामने आ रही हैं।लॉक डाउन के बीच प्रेमी जोड़े ने थाना पहुँच गया। एक प्रेमी जोड़ा शादी करवाने की गुहार लगाते हुए थाने पहुंचा। फिर क्या था ना बैंड बाजा और ना ही बराती और थाने में स्थित शिव मंदिर में ही हो गई प्रेमी जोड़े की शादी। 

अचानक पहुंचे पांडे जी ने मंत्र भी पढ़ा। इसके बाद भगवान शिव को साक्षी मान दोनों प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को वरमाला पहनाया। इसके बाद लड़के और लड़की पक्ष से आए लोगों के बीच सिंदूरदान का रस्म पूरा किया गया। यही नहीं शादी के बाद प्रेमी जोड़ों को थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आशीर्वाद भी दिया।

 इस मौके पर कैमूर SP दिलनवाज AHAMAD भी मौजूद थे। दुर्गावती थाना अध्यक्ष SANJAY KUMAR ने बताया कि कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव निवासी NEBU LAL RAM दुर्गावती थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी SHANTI KUMARI से प्रेम करता था.

इस बीच शांति ने भी नेबूलाल लाल को दिल दे बैठी दोनों के बीच प्रेम का रिश्ता परवान पर पहुंचा लेकिन बाद में NEBU LAL RAM शादी करने से इनकार करने लगा तो इधर, SHANTI KUMARI NEBILAL के ऊपर शादी करने का दबाव डालती रही, लेकिन वह इंकार करता रहा। ऐसे में SHANTI KUMARI दुर्गावती थाने पहुंची और पूरी घटना की आपबीती सामने रखी।

INPUT-BHASKAR