2020/08/23

बिहार से बड़ी खबर नगर थाना के महिला दारोगा की कोरोना से मौत, पटना में चल रहा था इलाज

BIHAR-motihari जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।
नगर थाना के महिला दारोगा sharda sinha की कोरोना से मौत हो गयी. वह जहानाबाद के घोसी थाना अंतर्गत बाजिदपुर गांव की रहने वालीं थी. जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को उनकी तबीयत अचानक खराब हुई. 

जिसके बाद motihari में ही उनका प्राथमिक उपचार कराया गया. उनहें इसके बाद बेहतर इलाज के लिए patna ले जाया गया. Patna में corona जांच रिपोर्ट positive आया. जहां इलाज के दौरान शनिवार रात करीब एक बजे उनकी मौत हो गयी. वह 1987 में bihar police में constable में बहाल हुई थी.