Fir दर्ज के अनुसार आवेदक indrakant jha Ghaziabad में अपने बड़े बेटे Mukesh jha, बहू puja व उसके दो बच्चों के साथ रहते थे। लॉकडाउन के दौरान वे बड़ी बहू Puja और उसके दोनों बच्चों के साथ गांव आ गए। बहू हमेशा smartphone पर whatsapp, Facebook चलाने में लगी रहती थी ।
ससुर के मना करने पर भी वह उनकी बातों को अनसुना कर देती थी। 9 अगस्त को वह Kolkata में रह रहे अपने भैया भाभी को phone पर बता रही थी कि वह अपने husband के साथ खुश नहीं हैं वह हमेशा कर्ज में डूबा रहता है। उसके ससुर को घर का खर्च उठाना पड़ता है। वह अपना भविष्य सुधारने के लिए घर छोड़कर भाग जाएगी।
इसके बाद puja ने अपने ससुर से कहा पिछले 10 सालों से आपके बेटे को देख रही हूं। उसका कोई भविष्य नहीं है। Facebook पर मुझे बहुत सारे लोग like करते हैं। मैं उनमें से किसी एक के साथ चली जाऊंगी। आवेदक ने बहू की बातों को हल्के में ले लिया। दूसरे दिन आवेदक जब उठा तो देखा घर में दोनों बच्चे सो रहे हैं और बहू गायब है।
दूसरों से पता चला बहू रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक बेलौंजा निवासी manu jha के बेटे anup kumar jha से बात करती रही थी। anup kumar jha सिलीगुड़ी में काम करता है। संभवत: उसी ने उसकी बहू को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
वहीं उक्त घटना के बाद से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कैसे एक मां फेसबुकिया प्यार के चक्कर में दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के संग फरार हो गई। पंडौल थानाध्यक्ष anoj kumar ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Input-jagran