प्रेमी युगल के positive पाए जाने के बाद अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में सदर थाना का गेट बंद कर दिया गया। बाद में यह स्पष्ट होने पर की इनके संपर्क में सिर्फ पकड़ कर लाने वाले दो पुलिसकर्मी ही आए हैं तो गेट को खोल दिया गया। उन्हें पकड़ कर लाने वाले दो पुलिसकर्मी को तत्काल क्वारैंटाइन कर दिया गया।
Home
Hazaribag
Jharkhand
फरार नाबालिग प्रेमी युगल को बिहार से पकड़ लाई सदर पुलिस, दोनों निकले कोरोना पॉजिटिव मचा हड़कंप
2020/08/14
फरार नाबालिग प्रेमी युगल को बिहार से पकड़ लाई सदर पुलिस, दोनों निकले कोरोना पॉजिटिव मचा हड़कंप
DESK-JHARKHAND-hazaribag सदर थाना क्षेत्र से काफी दिनों से फरार चल रहे एक नाबालिग प्रेमी युगल को सदर police ने track कर बुधवार को bihar के gaya जिले से पकड़ा। दोनों को hazaribag सदर थाना लाया गया और उनका sample लेकर corona infection जांच कराया गया। उनके sample की जांच हुई तो report आई corona positive इसके बाद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।