2020/08/14

हमले में घायल युवक की मौत भड़के ग्रामीण, टायर जला किया रोड जाम मामले में कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे हैं

BIHAR-पुर्वी चंपारण जिले से इस वक्त एक खबर सामने आ रही हैं।sugauli थाना क्षेत्र के कोबेया village में पिछले दिनों हुए हमले में घायल ग्रामीण harendra मांझी की मौत के बाद लोगों का आक्रोश भड़क गया। 

आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को मामले में कार्रवाई और मुआवजे की मांग को road जाम कर दी। जानकारी के अनुसार 6  अगस्त की देर शाम कोबेया market में मुदा छपरा village के लोगों ने महादलितों को जमकर पिटाई कर दी। इसमे मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए phc लेकर चले गए, जहां dr. द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद motihari रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान गुरुवार की देर शाम उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर स्थानीय थाना में केस दर्ज किया गया है।