2020/08/14

पटना का टॉप टेन कुख्यात अपराधी माणिक सिंह हजारीबाग से अरेस्ट, पिता के साथ मिलकर करता था अपराध

BIHAR-PATNA से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।naubatpur थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी manik को police ने arrest किया है. Manik और पिता manoj singh मिलकर gang चलाता था. Bihar stf की  team ने jharkhand के hazaribag से पकड़ा हैं।

नाबालिग उम्र में ही माणिक के नाम कई हत्या और आराधिक मामले दर्ज हो चुके थे. Police को manik को arrest कर बड़ी कामयाबी मिली है. 

बताया जा रहा हैं कि  दोनों ने naubatpur इलाके में factory मालिक से भी रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नही देने पर दोनों ने बमबाजी की घटना को अंजाम दिया था. साज इनफ्रास्ट्रक्चर company के मालिक को रंगदारी नहीं देने पर murder करने की धमकी दी थी.  

Naubatpur इलाके में बाप-बेटे दोनों ने आतंक मचा रखा था. Arrest अपराधी manik के पिता manoj singh की  गिरफ्तारी के police छापेमारी कर रही है.