2020/08/14

बड़ी खबर गया में लूट के दौरान डबल मर्डर से सनसनी, दो व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

BIHAR-PATNA से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दो व्यवसायी की गया में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार देर रात की है। दोनों पीतल के बर्तन का कारोबार करते थे।

Gaya जिले amas थाना क्षेत्र के शेरघाटी-बांके market road पर हरिहरपुर के पास अपराधियों ने दोनों की हत्या कर दी।दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। दाेनों मृतक भाई थे। वे nalanda के रहने वाले बर्तन के व्यवसायी थे।

जानकारी के अनुसार दोनों इमामगंज के रानीगंज में बर्तन देने गए थे। वे दुकानदारों से पैसे वसूलकर लौट रहे थे। गाड़ी में रखे 5.68 लाख रुपए सुरक्षित बच गए। driver ने police को दिए बयान में हत्या की वजह लूटपाट बताया है। मामले की जांच के लिए ssp rajeev mishra मौके पर पहुंचे।