2020/08/14

समस्तीपुर में युवक का मर्डर कई दिनों से लापता था युवक इलाके में फैली सनसनी

BIHAR-SAMASTIPUR जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।जो एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
धान के खेत से युवक का शव बरामद किया गया हैं।धारदार हथियार से शरीर के कई हिस्सों में वार कर की गई है हत्या।

जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम से लापता था युवक।मृतक की पहचान Rabin sahani के रूप में हुई हैं। हत्या की घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश हैं। ये घटना का मामला tajpur थाना क्षेत्र के मिर्जापुर की हैं।

युवक की पहचान गांव के ही स्व. Binda sahani का पुत्र रबिन सहनी (35) के रूप में की गई है।मृतक के शरीर पर सिर्फ गंजी व जांघिया था। ताजपुर police ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब आठ बजे रबिन को गांव के ही लालदेव चौक के पास देखा गया है। वह रात भर घर नहीं लौटा।

ग्रामीणों ने बताया कि युवक गांव में ही मछली बेचकर व मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। परिवार के लोगों का कहना है कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। tajpur थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को तेजधार हथियार व चाकू से वारकर हत्या की गई है।इस घटना को लेकर police छानबीन कर रही हैं।ताजपुर थानाध्यक्ष के अनुसार युवक की हत्या से संबंधित सभी बिन्दुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के ही बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।