2020/08/14

समस्तीपुर -गैस सिलेंडर में लगी आग स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल अग्निशामक ने पाया आग पर काबू

BIHAR-SAMASTIPUR-जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या- 10 में घरेलू गैस सिलेंडर को चेक करने के दौरान अचानक आग पकड़ ली। जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं सूचना मिलने के उपरांत अग्निशामक ने आग पर काबू पाया। 

बताया जा रहा है कि घरेलू उपयोग हेतु एक 14 किलो का गैस सिलेंडर अन्य दिनों की भांति शुक्रवार को लाया गया। जिसे नरेश रजक के बेटी आकांक्षा रानी ने रेगुलेटर सेट की तो गैस लिक होने का अनुभव हुआ। जिसे आकांक्षा रानी ने माचिस की तीली जलाकर चेक कर रही थी।

उसी दौरान भभक कर सिलेंडर में आग पकड़ ली । जिसे अपनी साहसी दिखाते हुए आकांक्षा रानी ने कपड़े ढक्कर, मिट्टी डालकर अपना भर काफी प्रयास किया। लेकिन विफल होने पर सिलेंडर को घर से बाहर निकाल दी और चीखना चिल्लाना शुरू की। वहीं स्थानीय ग्रामीणों में भगदड़ मच गई।

सब अपने-अपने घरों  से बाहर निकल गए। सबकी अटकले लगी थी कि यदि सिलिंडर फट जाए तो बहुत बड़ा अनहोनी घटना घट जाएगी। जिसे अपना बहादुरी का परिचय देते हुए रामा रजक, हम पार्टी नेता सुजीत चौधरी ने अग्निशामक को फोन कर जानकारी दी। 

जिससे अग्निशामक के द्वारा आग पर काबू पाया गया। वहीं किसी के हताहत की सूचना नहीं मिली। मौके पर विकास लाल ,संतोष कुमार अमन, प्रिंस गुप्ता, आशित रंजन सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। जिन्होंने आग पर काबू पाने में काफी मेहनत की।

REPORT-SANJAY KUMAR SINGH