2020/08/14

समस्तीपुर में महिला की मर्डर ,मायके वालों ने लगाया मर्डर का आरोप जांच में जुटी पुलिस

BIHAR-SAMASTIPUR- जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या- 1 शिवनाथपुर गांव में एक 25 वर्षीय दो बच्चे की मां के मौत का मामला प्रकाश में आया है। जिसे मायके वालों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। 

बताया जा रहा है कि शिवनाथपुर निवासी रामनरेश महतो के बहू व मदन कुमार सिंह के 25 वर्षीय पत्नी रीना देवी की मौत शुक्रवार की रात्रि को हो गई। जिसके दो बच्चे प्रीति कुमारी 4 वर्ष और आदित्य राज 6 माह के है।

 वहीं मृतिका रीना देवी की मायके दलसिंहसराय प्रखंड के केवटा वार्ड संख्या- 15 निवासी प्रयाग महतो उर्फ ननकी महतो के बेटी है। जिन्होंने साजिश के तहत दमाद मदन कुमार सिंह पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं मृतिका के ससुराल वालों ने बीमारी से मरने की बात कही है। वैसे पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है।

वरिष्ठ संवाददाता संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट