2020/08/15

समस्तीपुर बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से युवक की मौत गांव में मचा कोहराम स्नान के दौरान युवक डूबा

BIHAR-SAMASTIPUR-कल्याणपुर थाना क्षेत्र की भागीरथपुर पंचायत के मूसेपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गए एक युवक के स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया। 

लोग जब तक उसे स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मूसेपुर गांव निवासी कृष्णदेव राय का 18 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार राय के रूप में हुई है। 

कल्याणपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है।