2020/08/14

भाई ने किया पारिवारिक रिश्‍ते को शर्मसार, छोटे भाई को मार डाला जांच में जुटी पुलिस

BIHAR-BHAGALPUR जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जो बड़े भाई ने एक छोटे भाई को मार डाला।बड़े भाई को शक था कि उनकी wife जो घर से फरार है, उसे छोटे भाई ने ही भगाया है। इसी शक पर उसने छोटे भाई पर गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर police पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. Police ने बड़े भाई को फिलहाल हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और उसे जेल भी भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, कहलगांव के अमडंडा थाना के घुटीयानी गांव में घरेलू विवाद को लेकर शुक्रवार को दिन के करीब 11 बजे बड़े भाई parmanand kumar ने छोटे भाई panchanand mahato 22 वर्षीय को गोली मारकर हत्या कर दी।

हत्‍या करने के बाद parmanand वहां से फरार नहीं हुआ। वह उसी जगह घूमते रहे। हत्‍या के लिए प्रयोग किए गए कट्टा को भी वह हाथ में लिए हुए था। घटना की सूचना ग्रामीणों ने police को दी। police मौके पर पहुंचकर parmanand को पकड़ ली। police ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए bhagalpur भेजा। police ने हथियार को अपने कब्‍जे में लिया है।ग्रामीणों ने police को बताया कि parmanand की wife कुछ दिन पहले घर से भाग गई थी। उसे शक था कि उसके भाई ने उसकी wife को भगाया है। इसी आक्रोश में parmanand ने अपने छोटे भाई पर गोली चला दी। जिससे उसकी मौत हो गई।