मुफस्सिल थाने पर ध्वजारोहण के साथ ही police कर्मी photo खिंचाने के चक्कर में तिरंगे के साथ भारत माता का सम्मान तक भूल गए। झंडोत्तोलन के लिए ध्वजारोहण स्थल पर बनाए गए तिरंगा व भारत माता के प्रतीक चिह्न को ही जूते से राैंद डाला।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर vikram आचार्या, जमादार kundan kumar, जमादार s मांझी, प police mens association के निवर्तमान अध्यक्ष mukesh kumar समेत थाने के सेक्टर mobile व थानागार्ड के सिपाही के साथ ही सामाजिक कार्य करने वाले एक ngo के कर्मी ने देशभक्ति को पांव तले रौंद डाला।
इस मामले में sp vikash बर्मन ने मुख्यालय dsp vijay kumar को पूरे मामले की जांच कर report देने को कहा है। police इस मामले में जुटी हुई हैं।