महिषी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में कठडुमर के अरुण यादव का पुत्र आदित्य आनंद, अभिमन्यु कुमार पिता दिनेश यादव बटरहा सहरसा एवं गुड्डू कुमार राय पेसर हीरा प्रसाद राय बलवा ओपी थाना क्षेत्र के मझवा गांव को गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत अजीत यादव पिता महेंद्र यादव कनरिया ओपी क्षेत्र के सुखासनी गांव का है। जिसका आपराधिक इतिहास है। वहीं पकड़े गए तीनों ने पूछताछ में पांच अन्य के नाम बताए हैं। जिसके गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
सदर थाना में भाई ने दिया बयान-इस हत्याकांड में मृतक के भाई सुधीर कुमार यादव के सदर थाना में लिए गए फर्द बयान के आलोक में महिषी थाना में 8 नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मृतक के भाई ने गिरफ्तार तीनों युवक को नामजद करते हुए अन्य पांच बदमाशों का भी नाम अपने फर्द बयान में दिया है। वहीं पुलिस ने बताया कि जब्त दो मोटरसाइकिल का प्रतिवेदन डीटीओ के यहां भेजा जा रहा है उस नाम एवं पता सत्यापित कर मालिकों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Reoort-रितेश : हन्नी @ सहरसा