2020/08/17

नाबालिग लड़की से रेप, दरिंदों ने सिगरेट से जलाया शरीर ,हालत नाजुक देखते हुए पीड़िता को हॉस्पिटल में कराया भर्ती

DESK-UP से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं। Up में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लखीमपुर खीरी में नाबालिग लड़की से rape का मामला सामने आने के बाद अब gorakhpur में दरिदों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. यहां के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बेलसडी में 17 वर्षीय दलित लड़की से rape किया गया है. आरोपियों ने सिगरेट से नाबालिग के शरीर को कई जगह जला दिया है. पीड़िता को hospital में भर्ती कराया गया है.

पीड़िता के पिता ने कहा, शनिवार की रात 8 बजे के आस-पास लड़की अपने घर के सामने स्थित हैंड पंप पर पानी भरने गई थी. पिता ने कहा, इतने में arjun निषाद नाम का yuwak अपने एक अज्ञात साथी के साथ bike से आता है और मेरी लड़की का मुंह दबाकर उसे उठा ले जाता है.इसके बाद घरवालों ने लड़की को ढूंढना शुरू किया, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला. रविवार सुबह कुछ लोगों ने लड़की को डेहरीभार के पास देखा. लोगों ने उससे घटना के बारे में पूछा. सूचना पाकर लड़की के परिजन भी मौके पर पहुंचे. नाबालिग ने इसके बाद पूरी घटना अपने परिजनों को बताई।इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची police लड़की को जिला hospital रेफर कर दिया.