2020/08/17

बिहार-आधी रात को भाग रहे प्रेमी-युगल को बाढ़ पीड़ितों ने पकड़ा पुलिस को दिया सूचना

BIHAR-SARAN-बिहार के सारण जिले में प्रेमी-प्रेमिका पर प्यार का ऐसा जुनून चढ़ा कि बाढ़ के पानी को पार करते हुए आधी रात को अपने घर से फरार हो गये, मगर सड़क किनारे दर्जनों बाढ़ पीड़ितों ने भेल्दी थाने के चैनपुर के समीप दोनों को पकड़ लिया और रविवार की रात में ही पुलिस को सौंप दिया। 

प्रेम प्रसंग में अपना घर छोड़कर एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का इरादा लिए भाग रहे प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। मामला भेल्दी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव का है। जहां एक युवक और किशोरी को ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर पकड़ कर पूछताछ की । 

जिसमें दोनों ने पहले तो खुद को भाई-बहन बताया। परंतु, ग्रामीणों के दबाव पर दोनों ने एक दूसरे को प्रेमी-प्रेमिका के रूप में स्वीकार कर लिया । इसके बाद स्थानीय लोगों ने भेल्दी पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी युगल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाने लौट आई।

 युवक सिवान का रहने वाला है जबकि युवती मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भलुही गांव की बताई गई है। पुलिस इस मामले कुछ भी बताने से अभी परहेज कर रही है। समाचार प्रेषण तक fir दर्ज नहीं हो पाई थी।