2020/08/18

Bihar में बिना बैंड बाजा के प्रेमी जोड़े ने थाने में रचाई शादी, पुलिसवाले बने बाराती

BIHAR-BHAGALPUR जिले से एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा हैं। बबरगंज थाना का माहौल सोमवार को अचानक उस समय गुलजार हो गया, जब बिना बैंड बाजा, बारात और किसी तामझाम के शादी के कपड़े में प्रेमी जोड़ा शादी करने थाना पहुंच गया। 

इस दौरान बाराती बने पुलिसवाले और घराती वार्ड 43 के पार्षद और अन्य लोग बने। जानकारी के अनुसार, वार्ड 43 की नीतू कुमारी को वहीं के अनिल कुमार से प्रेम हो गया। 

फिर क्या था दोनों ने थाने पहुंचकर शादी रचाने की ठान ली। दोनों ने थाने पहुंचकर अपनी पूरी planning थानेदार पवन कुमार को बता दी। दोनों ने थानेदार से शादी करवाने की गुहार लगाई। दोनों बालिग थे, ऐसी स्थिति में थानेदार ने स्थानीय लोगों को बुलाकर दोनों की शादी करवा दी।

Sir मैं बालिग हूं। अपने ही मोहल्ले के लड़के से प्यार करती हूं। उससे शादी करना चाहती हूं। घर वाले नहीं चाहते कि मेरी शादी उससे हो। मेरी मदद कीजिये। सोमवार को शादी के जोड़े में बबरगंज थाना पहुंच युवती ने police के सामने ऐसी बातें कही तो police भी आश्चर्य में पड़ गयी। Police ने कहा जो भी करना हो थाना परिसर से बाहर जाकर करें। थोड़ी ही देर बाद प्रेमी अनिल ने थाना के गेट पर ही युवती नीतू की मांग में सिंदूर भर दिया।
परिवार वाले नहीं चाह रहे कि शादी हो
युवती ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले के ही रहने वाले अनिल से वह लंबे समय से प्यार करती है। लड़का पक्ष के लोग तो शादी के पक्ष में हैं पर उसके परिवार वाले शादी नहीं कराना चाह रहे। सोमवार को जब दोनों थाना पहुंचे तो police ने दोनों के परिवार वालों को बुलाने को कहा। लड़की पक्ष से तो कोई नहीं आया पर लड़का पक्ष से लोग पहुंचे और उनके सामने ही प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर उसे अपनी अर्धांगिनी बना लिया।