2020/08/18

कर्फ्यू के बीच होटल में चल रही थी शराबखोरी नशे में मिले 11 युवक और 5 युवतियां गिरफ्तार

DESK bhopal कोलार थाना क्षेत्र स्थित ग्रीन फील्ड विला मैरिज गार्डन में police ने दबिश देकर शराब के नशे में 11 युवकों और पांच लड़कियों को गिरफ्तार किया है। गेहूंखेड़ा स्थित ग्रीन फील्ड विला (होमस्टे) में दबिश देकर कोलार police ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें विला संचालक समेत 11 युवक और 5 युवतियां शामिल हैं। कर्फ्यू लागू होने के बावजूद यहां शराब खोरी की जा रही थी। 

Police ने यहां से महंगी शराब की बोतलें भी जब्त की है। ti sudhir  अरजरिया के मुताबिक सोमवार रात 11 बजे ग्रीन फील्ड विला में शराब पार्टी संचालित किए जाने की सूचना मिली थी। police ने महिला सब inspector के साथ यहां दबिश दी। यहां शराब के नशे में धुत युवक और युवतियां police से ही बहस करने लगे। एक ने तो कहा की सर्च वारंट लाए हैं क्या?

ग्रीनफील्ड विला का संचालन श्रेय श्रीवास्तव करता है, जिसने इसे किराए पर लिया हुआ है। police ने यहां से निमी tiwari, गगन yadav, मयूर चौरे, अक्षय यादव, ayush singh , samay singh, रत्नेश वर्मा, harsh, प्रतीक और ajay के साथ साथ 5 युवतियों को भी arrest किया है। 

Police ने श्रेय श्रीवास्तव को भी आरोपी बनाया है। सभी के खिलाफ लॉकडाउन शर्तों का उल्लंघन और आबकारी act के तहत केस दर्ज किया गया है।