2020/08/18

बिहार में प्रापर्टी डीलर की मर्डर गोली मारकर किया हत्या मुंगेर का रहने वाला था मृतक

BIHAR-भागलपुर  बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित आवास पर प्रापर्टी डीलर डब्लू यादव की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी। बरारी पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नौलखा कोठी भेज दिया है। 

डब्लू मूल रूप से मुंगेर के शंकरपुर क्षेत्र का रहने वाला था। भागलपुर के बरारी में आवास बना रखा था। परिवार के साथ रहकर प्रापर्टी खरीद-बिक्री और ब्याज पर पैसे लगाने का काम करता था। हत्या सोए हालत में हुई है। पुलिस धंधे की रंजिश समेत अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।