2020/08/18

बड़ी खबर-PCR में तैनात इंस्पेक्टर संजय शर्मा की कोरोना से मौत, ड्यूटी पर हुए थे संक्रमित

DESK-DELHI POLICE के PCR में कार्यरत inspector sanjay sharma की आज सुबह CORONA INFECTION से मौत हो गई. पिछले कुछ दिनों से INSPECTOR SANAJY SHARMA CORONA VIRAS से संक्रमित थे और VASANT कुंज स्थित एक HOSPITAL में उनका इलाज चल रहा था. ड्यूटी पर तैनाती के दौरान ही वो CORONA INFECTION हो गए थे. उसके बाद उनका इलाज करवाया जा रहा था.

संजय शर्मा का वसंत कुंज स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. ड्यूटी पर तैनाती के दौरान ही उनको कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिली थी. उसके बाद उनका इलाज करवाया जा रहा था. लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी