
जिसके लिए गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.गृह विभाग की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार आईपीएस आर एस भट्टी को बीएमपी पटना का पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. श्रीमति आर मल्लार विझी को एडीजी प्रशिक्षण पटना बनाया गया है.
एमआर नायक को आईजी रेल पटना बनाया गया है. श्रीमति मीनू कुमारी को एसपी जहानाबाद, श्रीमति धूरत सायली को सारण का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है .
दीपक वर्णवाल को एसपी(अ.) विशेष शाखा, पटना, सुधीर कुमार पोरिका को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है. प्रमोद कुमार मंडल जमुई को एसपी बनाया गया है. हरकिशोर राय को भोजपुर का एसपी बनाया गया है .
डॉक्टर इनामुल हक मेंगनू डिप्टी डाइरेक्टर बिहार पुलिस अकादमी राजगीर बनाए गए है. राजीव रंजन-2 एसपी एसटीएफ,पटना बनाए गए है. सुशील कुमार को बीएमपी-3 का समादेष्टा बनाया गया है . गौरव मंगला को एसपी राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो पटना बनाया गया है. मनीष को वैशाली का एसपी बनाया गया है.