2020/08/16

राष्ट्र को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए समाज सेवा से जुड़ें :- डॉ. अंजनी कुमार कुशवाहा

BIHAR-SAMASTIPUR- 74 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर युवा जदयू जिला अध्यक्ष सह पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता डॉ. अंजनी कुमार कुशवाहा ने जिला कार्यालय काशीपुर में झंडोत्तोलन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवाओं को वैश्विक महामारी कोरोना से सुरक्षित रहते हुए परिवार और समाज को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। साथ ही राष्ट्र निर्माण में उनकी अहम भूमिका के महत्व को बतलाया। उन्होंने कहा कि कठिन मेहनत और बलिदान के बाद हमारे देश को आजादी मिली।

 इसलिए हमें अपनी एकता और अखंडता को बनाए रखना ही हमारा कर्तव्य है। वही मीडिया के माध्यम से युवाओं से आह्वान किया कि राष्ट्र को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए समाज की सेवा से जुड़ें। मौके पर जिला प्रवक्ता संजय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष किरण कुमारी कुशवाहा, जिला सचिव दीपक झा, प्रखंड उपाध्यक्ष भावना कुमारी, नगर अध्यक्ष पंकज कुमार,अजय कुमार सिंह, राहुल कुमार,ओम यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।


वरिष्ठ संवाददाता संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट