2020/08/16

प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर किया सुसाइड मरने से पहले दोनों ने ट्रैक के किनारे बैठकर कुरकुरे खाए

DESK-UP से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं। घाटमपुर के सजेती थाना क्षेत्र के अमौली और कोहरा के बीच प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर SUCIDE कर ली। युवक ग्राम केशवाही थाना सिसोलर हमीरपुर और युवती जालौन निवासी बताई जा रही है।

मृतक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही police मोके पर पहुँच कर जांच में जुट गई हैं। Police मामले की जांच कर रही। बताया जा रहा है कि मरने से पहले दोनों ने रेलवे ट्रैक के किनारे बैठकर कुरकुरे खाए थे।

So ने बताया कि railway ट्रैक पर युवक और युवती के शव पड़े होने की सूचना rpf के चौकी इंचार्ज sk singh ने phone पर दी तब police मौके पर पहुंची। दोनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।police पूरी मामलो को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।