2020/08/16

बिहार में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या लूट के दौरान मारी गोली जांच में जुटी पुलिस

BIHAR-Bhojpur जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।
शनिवार देर रात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी।ये मामला जिले के चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव इलाके की हैं।

siwan के एक सब्जी विक्रेता की गोली मारकर murder कर दी. घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार मृतक सिवान जिला के नबीगंज थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र buutan kumar उर्फ इंद्रजीत kumar के रूप में हुई। जो पेशे से एक थोक सब्जी विक्रेता था.

Siwan से rohtas जिले के कच्छवां थाना क्षेत्र के कच्छवां बाजार सब्जी खरीदने के वापस घर लौट रहे थे। खनगांव मोड़ के समीप bike सवार 3 अज्ञात बदमाश आए और गाड़ी रोककर हमसे पैसा मांगने लगे। पैसा देने से मना किया तो उन लोगों ने पहले मारपीट की इसके बाद बुटन कुमार उर्फ इंद्रजीत kumar को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

इलाज के लिए hospital में भर्ती कराया गया लेकिन बच नही पाया उनकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही परिजन सदर hospital पहुंचे जिसके बाद police ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर hospital में करवाया.घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया हैं. मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.