2020/08/16

ब्रेकिंग खबर समस्तीपुर-पोखर में डूबने से दो वर्षीय बच्चें की मौत गांव में मचा कोहराम

BIHAR-SAMASTIPUR जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।पोखर में डूबने से दो वर्षीय बच्चें की मौत हो गई। इस घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। dalsinghsarai 
 अनुमंडल क्षेत्र के vidyapatinagar थाना क्षेत्र अंतर्गत काँचा पंचायत के ward- 8 से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।

Chandrashekhar roy  का दो वर्षीय पुत्र aryan kumar के रूप में हुई।बताया जा रहा हैं कि aryan खेल रहा था था खेलते खेलते घर से थोड़ी दूर पर स्थित पोखर में गिर गया जब तक लोगो ने उसे बाहर निकाला उसकी मौत हो चुकी थी ।इस घटना की सूचना मिलते ही police पहुँच चुकी हैं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।aryan की मौत की खबर सुनते ही परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हैं।