2020/08/16

बिहार में आपसी रंजिश में शख्स की मर्डर,डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंची पुलिस

BIHAR-SAHARSA जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।जहाँ murder  का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। जिले में 24 घंटे के भीतर दूसरी murder की वारदात सामने आई है। 

बीते शनिवार के दिन 26 वर्षीय युवक की गोली मारकर की गई हत्या का मामला शांत भी नही हुआ था कि बीती रात सदर थाना क्षेत्र के नरियार वार्ड नं- 02 में एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दे दिया।

मृतक की पहचान सुखदेव rajak की उसके आवासीय परिसर में शनिवार की देर रात सोते समय हत्या की गई। 

इधर घटना की जानकारी मिलने पर डॉग स्क्वायड के साथ police टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। मामले की जानकारी मिलने पर सदर sdpo prabhakar tiwari और सदर थानाध्यक्ष rk singh घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की। 

मृतक का उसके पड़ोसी से विवाद की बात भी सामने आ रही है। पड़ोसी फरार हो गए हैं। घटना को लेकर कई तरह की चर्चा चल रही है। मृतक पहले रिक्शा चलाता था। बाद में उसके दोनों बेटों की नौकरी लग गई। police मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट- रितेश हन्नी Location - सहरसा