शनिवार को मृतक युवती ragini के पिता virendra पोद्दार ने कंकड़बाग थाना में केस दर्ज कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि दामाद और उसके घरवालों ने मेरी बेटी की murder की और शव को गायब कर दिया।Virendra ने rakesh पोद्दार (दामाद), mina devi (rakesh की मां), sunil (rakesh के भाई) और jayoti (rakesh की बहन) के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
Virendra ने कहा कि 22 अप्रैल 2019 को मैंने अपनी 20 वर्षीय बेटी ragini की शादी कंकड़बाग के अशोकनगर के कुंती गली में रहने वाले rakesh पोद्दार से की थी। विवाह के बाद से ही rakesh और उसके घर के लोग दहेज के रूप में रुपए और गाड़ी की मांग कर रहे थे। मेरी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी।
Rakesh के घरवालों ने बहन aarti ने phone कर बताया कि मेरी बेटी और नाती की गिरकर मौत हो गई। मैंने तभी कहा था कि हमलोगों के आने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं होना चाहिए। हमलोग पहुंचे तो शव नहीं मिला। इन लोगों ने शुक्रवार की रात ही शव गायब कर दिया था।