2020/08/18

बिहार-बड़ी खबर-पत्नी और दो बच्चे को लेकर फरार हुआ दोस्त, अक्सर आया करता था घर

BIHAR-हाजीपुर राघोपुर थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव से एक तंबाकू व्यवसायी की पत्नी को दो बच्चे के साथ उसका व्यवसायिक दोस्त लेकर फरार हो गया। इस घटना को लेकर राघोपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राघोपुर थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव के धर्मनाथ राय तंबाकू का व्यवसाय करता है।

 उसके घर पर खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के पघात गांव के शंभु यादव का पुत्र ब्रजेश यादव तंबाकू व्यवसाय के लिए आया-जाया करता था। इसी दौरान ब्रजेश यादव उसकी पत्नी बेबी देवी उर्फ निशा देवी के साथ घुलमिल गया। 

इसी बीच ब्रजेश यादव धर्मनाथ राय की पत्नी बेबी देवी, उसके 12 वर्षीय पुत्र दीवान कुमार, आठ वर्षीय पुत्र सूरज कुमार को चिकित्सक से दिखाने के बहाने फतुहा लेकर गया और फिर वहां से लौट कर नहीं आया। इस घटना को लेकर ब्रजेश यादव के विरुद्ध राघोपुर थाना में दो बच्चों के साथ एक महिला का अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।