BIHAR-समस्तीपुर- विभूतिपुर में युवा जनता दल यूनाइटेड की प्रखंड स्तरीय बैठक सिघियाघाट पुस्तकालय भवन में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड के युवा प्रखंड अध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह ने किया। सभी युवाओं ने एक स्वर में आगामी विधानसभा चुनाव में अपने-अपने पंचायतों से वर्तमान विधायक को भारी मतों से सभी युवा वर्ग मिलकर जिताने का संकल्प लिया और कहा कि अपने विधायक को इस बार सभी मिलकर मंत्री पद दिलाने का काम करेंगे। वही बैठक में युवाओं ने आगे कहा कि हम सभी दुख और सुख में साथ रहे हैं और साथ रहेंगे।
अमन चैन स्थापित किए और हम मरते दम तक अपने क्षेत्रों में अमन चैन से सभी साथ रहेंगे। मौके पर मुख्य वक्ता जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल, जिला मीडिया सेल जिला अध्यक्ष राजीव कुमार अमर सिंह, पूर्व विश्व की अध्यक्ष तरुण कुमार सिंह, रणधीर राय, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष, विभूतिपुर प्रखंड उप प्रमुख रामनाथ राय, सत्यनारायण राय, बबलू कुमार सिंह, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के प्रखंड अध्यक्ष विनोद भगत एवं युवा जदयू के सभी पंचायत अध्यक्ष, सचिव एवं प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्ट वरिष्ठ संवाददाता संजय कुमार सिंह