2020/08/19

बिहार में सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने 2 लड़कियों को पकड़ा, कमरे से दवाई और आपत्तिजनक सामान बरामद

BIHAR-MOTIHARI-छतौनी पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। छतौनी थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाका मठिया जिरात मोहल्ला में पुलिस ने मंगलवार की देर शाम छापेमारी कर एक महिला व एक युवती को हिरासत में लिया है। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है। सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि स्वर्ण व्यवसायी राज किशोर प्रसाद के घर में गलत काम करने रैकेट चलाया जा रहा है।

जिस घर में जिस्फरोशी का धंधा चल रहा था, वहां कमरे से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान और शक्तिवर्धक दवाइयां बरामद की है. वेश्यावृति के धंधे में पड़की गई दोनों लड़कियों से पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

सूचना पर टीम का गठन कर छापेमारी की गई। छापेमारी टीम में छतौनी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह व राकेश रौशन के अलावे महिला जवान शामिल थे। डीएसपी ने बताया कि मकान मालिक व अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पकड़ी गई महिला सीतामढ़ी के रुनीसैदपुर की निवासी है। वहीं युवती पकडीदयाल की रहनेवाली बताई जाती है। पुलिस के इस कार्रवाई में कई सफेदपोश भी शामिल है, जिनकी खोज की जा रही है।