2020/08/16

समस्तीपुर में लॉकडाउन में बार बालाओं का हुआ डांस, ठुमके के आगे भूल गए कोरोना का खतरा

BIHAR-कोरोना (CoronaVirus) संक्रमण की विस्‍फोटक रफ्तार को रोकने के लिए बिहार में भले ही लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया हो, कुछ लोग हैं कि मानते ही नहीं।

SAMASTIPUR जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जो पूरे देश भर में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन है। इसी बीच samastipur में arkestra का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोग ठुमके लगाए।

कृष्ण जन्माष्टमी की मूर्ति विसर्जन के बाद लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. गांव के कुछ युवायों ने विसर्जन के बाद एक arkestra का आयोजन किया. जिसमें अश्लील गानों पर बार-बालाओं के साथ गांव के हजारों युवकों ने जमकर ठुमके लगाए.ये मामला चकमेहसी थाना के sormar hat का है.।

देर रात अश्लील गानों पर बार बालाओं का dance शुरू हुआ. जिसके बाद लोगों की भीड़ bhojpuri song पर थिरकती नजर आई. तो दूसरी ओर कुछ लड़के बार बालाओं के साथ नाचते नजर आए. पूरे आयोजन के दौरान न तो किसी के चहरे पर कोरोना संक्रमण का डर नजर आ रहा था और न ही नियमों के उल्लंघन पर प्रशासनिक कार्रवाई का डर दिख रहा था.