2020/08/16

पूर्व सरपंच को मारी गोली 2 अपराधियों ने चलाई गोली, ग्रामीणों ने पकड़कर एक को मार डाला जांच में जुटी पुलिस

BIHAR-MADHUBANI जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।पंडौल थाना क्षेत्र के लोहट में पूर्व सरपंच को गोली मार दी।जख्मी का dmch में उनका इलाज चल रहा है

गोली चलाने वालों को दो लोगों को ग्रामीणों ने दबोच लिया और जमकर उनकी पिटाई कर दी। ग्रामीणों की पिटाई से उनमें से एक की मौत dmch में हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।

 घटना स्थल से police ने दो पिस्टल व कारतूस बरामद किया है। जानकारी के अनुसार शराब धंधेबाजों ने लोहट निवासी पूर्व सरपंच anil chaudhary पर गोली चलाई। गोली उनके दाहिने जांघ में लगी।

ग्रामीणों ने गोलीबारी होते ही गोली चलाने वाले रघुनाथपुर निवासी kamlesh yadav को दबोच लिया और उसे बांधकर जमकर धुनाई कर दी। वहीं, उसका साथी बिठुआर निवासी govind chaudhri लोहट चीनी मिल के खंडहर में दुबक गया। police ने दोनों अपराधियों को जख्मी हालत में dmch पहुंचाया जहां govind की मौत हो गई।

Police ने घटनास्थल से दो पिस्टल व कारतूस बरामद किया। इंस्पेक्टर dp yadav ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल पूर्व सरपंच का फर्द बयान अभी नहीं हुआ है। बयान दर्ज होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।