2020/08/16

झंडा फहराने को लेकर जमकर मारपीट BJP कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या जांच में जुटी पुलिस

DESK-WEST BANGAL से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रहीं हैं। हुगली जिले में राष्ट्रध्वज फहराने के विवाद में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 

आरोप है कि murder में तृणमूल congress के कार्यकर्ताओं का हाथ है। इस संबंध में police ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं tmc ने आरोप से इनकार किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक खानकुल ब्लॉक का रहने वाला था। तिरंगा फहराने को लेकर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता की कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पीटा। 

बाद में उसने दम तोड़ दिया। राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हमारे पार्टी कार्यकर्ता की इलाके में तिरंगा फहराने के मुद्दे पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। तृणमूल के नेता प्रबीर घोष ने आरोप से इनकार किया।