2020/08/16

समस्तीपुर में युवक का लाश बरामद पानी से भरे गड्ढे में मिला शव जांच में जुटी पुलिस

BIHAR-SAMASTIPUR- जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जो एक युवक का लाश मिलने से सनसनी फैल गई इस घटना की सूचना मिलते ही police मौके पर पहुंची है। Dalsinghsarai क्षेत्र के भगवानपुर चकसेखु ward- 1 में एक युवक का शव गढ्ढ़े में मिला हैं।

घटना की सूचना पर जुटे स्थानीय लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाला। फिर पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष धरम पाल, दरोगा शिवकुमार त्रिपाठी व अनिल कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।मृतक युवक की पहचान भगवानपुर चकशेखु ward-01 निवासी बब्लू सदा के पुत्र vikky kumar(18) के रूप में हुई है।

शव को देखते ही इलाके में सनसनी फैल गई।ग्रामीणों की भीड़ लग गई। 34 number railway gumti कांटी factory के पीछे sh 88 road के पास की है जहां पानी से भरे गड्ढे शव बरामद की गई। police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार की दोपहर घर से निकला था। देर रात तक घर नही लौटा। रात में खोजबीन किया पर कुछ पता नही चला। रविवार की सुबह पता चला कि विक्की का शव पानी में तैर रहा है। विक्की घर का इकलौता चिराग था। घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल है ।