2020/08/16

13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, फिर आंखें फोड़ीं, जुबान काटी लाश को खेत मे फेंककर फरार

DESK UP के लखीमपुर खीरी में एक दिल दहला देने वाली और इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 13 साल की दलित बच्ची के साथ ना केवल GANGRAPE की घटना को अंजाम दिया गया,  उसकी आंखें फोड़ दी गई.

लखीमपुर खीरी जिले में ईसानगर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव की रहने वाली 13 साल की मासूम बच्ची अपने घर से शौच के लिए खेत गई थी. तभी गांव के ही रहने वाले दो युवकों ने नाबालिग बच्ची के साथ rape किया और उसकी हत्या कर दी।आरोपी शव को गन्ने में फेंककर घटनास्थल से फरार हो गए.

उसकी जीभ काट डाली गई और उसके गले में फंदे डालकर उसे खेतों में घसीटा गया. ईसानगर थाने इलाके में रहने वाली यह नाबालिग घर से बाहर तो निकली लेकिन वापस नहीं लौटी.

परिवार वालों ने काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर बच्ची की तलाश शुरू की. बाद में POLICE को भी बच्ची के गायब होने की खबर दी. आखिरकार गन्ने के एक खेत से बच्ची का शव बरामद हुआ. POLICE ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट में GANGRAPE की पुष्टि हुई, जिसके बाद POLICE ने दो लोगों को हत्या के आरोप में पकड़ा हैं।