बताया जा रहा है कि kanhaiya kumar की शादी बछवारा थाना क्षेत्र के sibu टोला निवासी ramprawesh roy की बेटी से हुई थी और पिछले 2 दिन से kanhaiya अपने ससुराल में ही था।
बुधवार की रात kanhaiya की अज्ञात अपराधियों ने उसी के गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी तथा शव को गोधना पंचायत स्थित बाया नदी के बांध के नजदीक पेड़ से लटका दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर police पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा किया जायेगा police पूरी मामलों को लेकर जांच में जुटी हुई हैं।