2020/08/13

बाढ़ के पानी मे डूबने से दो लड़की की मौत, चारा लाने के दौरान हुआ हादसा गांव में मचा कोहराम

BIHAR-पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं। गंडक नदी और बांसी नदी में उफान के बाद ramnagar moti pur village  में बाढ़ का पानी जमा है. यहीं पर गहरे जल जमाव के बीच यह घटना हुई है.बाढ़ के पानी में डूबने से दो लड़की की मौत हो गई। डूबने की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार दोनों लड़कियां मवेशियों का चारा लाने के लिए सरेह में गई हुई थी. तभी बांसी नदी के बाढ़ के पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई ।काफी मश्कत के बाद बाद दोनों का शव बाहर निकाला गया.मृतकों में दोनों की पहचान archana व manisha kumari के रूप में हुई है. 

इस घटना की सूचना police को दी मोके पर police पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.रिपोर्ट आने के बाद ही मृतकों के परिजनों को आपदा राहत में मदद मिलेगी.