जानकारी के अनुसार दोनों लड़कियां मवेशियों का चारा लाने के लिए सरेह में गई हुई थी. तभी बांसी नदी के बाढ़ के पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई ।काफी मश्कत के बाद बाद दोनों का शव बाहर निकाला गया.मृतकों में दोनों की पहचान archana व manisha kumari के रूप में हुई है.
इस घटना की सूचना police को दी मोके पर police पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.रिपोर्ट आने के बाद ही मृतकों के परिजनों को आपदा राहत में मदद मिलेगी.