2020/08/23

बिहार- शख्स ने गंगा में लगाई छलांग,नौकरी छूटने पर सुसाइड की कोशिश

BIHAR-PATNA-से इस वक्त बड़ी खबर आ रही हैं। आलमगंज थाना क्षेत्र के गाय घाट पर एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी जहां वो गंगा की तेज लहरों में बहने लगा।

भद्र घाट पर तैनात ndrf की टीम ने गंगा में डूबते युवक को देखकर आनन फानन में उसकी जान बचाकर बाहर निकाला। इस घटना की सूचना police को दी गई।सूचना मिलते ही मौके पर police पहुँच कर युवक से पूछताछ किया तो पता चला कि  वो गार्ड की नौकरी करता था। लेकिन job छूटने के बाद परिवार में हमेशा तनाव चलता रहता था जिससे वो मानसिक रूप से तनाव में आकर sucide करने का प्रयास किया। 

मोकामा निवासी brajesh chaudhri patna में गार्ड के नौकरी पर तैनात था जहां उसकी नौकरी छूटने के बाद मानसिक रूप से तनाव में चल रहा था इसलिए ये बड़ा कदम उठाया हैं।गंगा में छलांग लगाने वाले ब्रजेश चौधरी की हालत स्थिर है।