भोजपुरी सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री निधी झा इन दिनों अपने ननिहाल प्रखंड के मऊ गांव में विघ्नों को हर मंगल करने वाले सर्व देवों में अग्रणी गणपति गणेश की प्रतिमा स्थापित कर दस दिवसीय पूजा-अर्चना और अनुष्ठान में तल्लीन है।
शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर अभिनेत्री ने अपने ननिहाल में श्री गणेश की इको फ्रेंडली प्रतिमा स्थापित कर सपरिवार गौरीनंदन की पूजा-अर्चना की।
साथ ही घर-परिवार पर भगवान गणेश से मंगल बरसाने की मंगलकामना के साथ अपने उज्जवल भविष्य की प्रार्थना भी की। भोजपुरी सिनेप्रमियों के बीच अपनी एक खास पहचान बना चुकी निधि झा और उनका पूरा परिवार महानगरी मुंबई में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण मऊ गांव स्थित अपने ननिहाल पर रहते हुए सभी आवश्यक सावधानियों को बरतते हुए इस त्यौहार का आनंद ले रहे हैं।
निधी ने कहा कि कोरोना महामारी के समय भगवान गणेश पृथ्वी पर आएंगे और इस दौरान हमारे सामने आए सभी दुखों, संघर्षों और समस्याओं का निवारण करेंगे।
हमारे घरों में उनका आगमन जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक है, जो हमें आशा खुशी आत्मविश्वास और बल प्रदान करेगा। प्रशंसकों से मुखातिब होते हुए कहा कि गणेश चतुर्थी गणपति बप्पा का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाएं और दुनिया में प्यार का संदेश फैलाएं।
Input-jagran