2020/08/23

समस्तीपुर-वाहन सहित 7 अज्ञात व तीन नामजद शराब कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज, 627 कार्टून बरामद हुई थी

BIHAR-समस्तीपुर - विभूतिपुर बीते दिन शुक्रवार की रात्रि थाना क्षेत्र के गुप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस ने  UP12AT 0195 नंबर की एक ट्रक, BR33E 9178 नंबर की एक पिकअप,DL4CNB 1950 नंबर की एक स्कॉर्पियो,BRO9AE 9963 नंबर की एक अपाची बाइक एवं बिना नंबर प्लेट की सीबी यूनिकॉर्म होंडा काला रंग की एक बाइक सहित विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की।

 जिसमें ट्रक से ऑफिसर चॉइस 375ml की 130 कार्टून 3120 बोतल  1170 लीटर,180ml की 94 कार्टून 4512 बोतल  812.160 लीटर, इंपीरियल ब्लू 375ml की 29 कार्टून 696 बोतल 261 लीटर, 180ml की 280 कार्टून 13440 बोतल 2419.200 लीटर .वहीं पिकअप से अफसर चॉइस की 750ml की 79 कार्टून 948 बोतल 711 लीटर शराब जप्त की।

 स्कॉर्पियो से व्हिस्की 375ml कि 11 कार्टून 264 बोतल 99 लीटर. होंडा सीबी यूनिकॉर्म बिना नंबर प्लेट की काला रंग की बाइक के सीट पर से व्हिस्की 375ml की दो कार्टून 48 बोतल 18 लीटर एवं टीवीएस अपाचे बाइक की सीट पर से 2 कार्टून 96 बोतल 17. 200 लीटर शराब सहित वाहन जप्त की।

 जिसकी कुल मात्रा 627 कार्टून 23124 बोतल 5507.640 लीटर जो सभी हरियाणा ब्रांड बताया है। इस संबंध में एसआई भोगेंद्र यादव के बयान पर तीन नामजद व 7 अज्ञात कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कहा गया है कि शुक्रवार की रात्रि सूत्रों के द्वारा शराब की बड़ी खेप उतारने की जानकारी मिली। 

जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शाहपुर लिटियाही चौड़ में धावा दिया गया जिसमें गाड़ी की रौशनी देखकर अंधेरा और चौड़ का फायदा उठाकर 10 कारोबारी भाग गए जिसमें 3 को पहचान लिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण चन्द्र भारती ने बताया कि जल्द ही संलिप्त कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 वरिष्ठ संवाददाता संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट