2020/08/24

बिहार-आपत्तिजनक स्थिति में मिले दो प्रेमी युगल, ग्रामीणों ने पकड़कर कराया शादी

BIHAR-vaishali जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।
महुआ में दो प्रेमी युगलों को पकड़कर ग्रामीणों ने शादी करा दिया।

घटना महुआ के सिंघारा स्थित N N कॉलेज के समीप की है जहा ग्रामीणों ने दो प्रेमी युगलो को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया जिसके बाद पास ही मौजूद काली मंदिर में ग्रामीणों ने दोनों का विवाह करा दिया। विवाह में लिए जा रहे फेरे का video सोशल मीडिया पर खूब तेजी से viral हो रहा है।