2020/08/24

बड़ी खबर-लॉक डाउन में पुलिस की छापेमारी के दौरान भगदड़ मचने से 13 लोगों की मौत कई लोगों की हालत नाजुक

DESK-दक्षिण अमेरिका के देश पेरू की राजधानी लीमा में चल रही एक अवैध रेव पार्टी में मची भगदड़ में 13 लोगों की कुचलने से मौत हो गई है।  देश में Coronavirus infection की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन का पालन कराने के लिए police ने ये छापेमारी की थी. अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी.

गृह मंत्रालय ने कहा कि Lima  स्थित थॉमस डिस्को में शनिवार रात को करीब 120 लोग party करने के लिए इकट्ठा हुए थे, जहां red के दौरान भगदड़ मच गई.अधिकारियों के मुताबिक disco के दूसरे फ्लोर के एकमात्र दरवाजे से बचकर भागने के दौरान लोग एक-दूसरे पर चढ़ गए. भगदड़ मचने के बाद police को दरवाजा खोलने के लिए मजबूर होना पड़ा.पार्टी में शामिल फ्रैंको एसेंसियोस ने कहा कि police ने रात 9 बजे छापा मारा और मौजूद लोगों से पहले महिलाओं को बाहर निकलने देने को कहा. लेकिन लोग अचानक नीचे की तरफ भागने लगे.

Police ने 23 लोगों को हिरासत में लिया है. Police प्रमुख जनरल ओरलैंडो वेलेस्को ने कहा कि छापेमारी के दौरान आंसू गैस के गोले या किसी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया गया.बता दें कि corona महामारी के चलते मार्च से ही night क्लब पर रोक लागू है. पेरू में corona virus के कारण 27,500 लोगों की मौत हो चुकी है.