सोशल मीडिया में यह बात तेजी से फैल गई कि DGP इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने वाले हैं और कई लोकल खबरिया पोर्टल्स ने भी इस न्यूज को प्रकाशित कर दिया, जिसके बाद डीजीपी को खुद इस खबर का खंडन करने के लिए सामने आना पड़ा. सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहने वाले डीजीपी ने तुरंत इस खबर का न केवल खंडन किया बल्कि देर रात एक ट्वीट भी करते हुए इस खबर को झूठा और निराधार बताया.
Home
Bihar
Patna
बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने दिया इस्तीफा ! जानें क्या है वायरल हो रही इस खबर की सच्चाई
2020/08/24
बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने दिया इस्तीफा ! जानें क्या है वायरल हो रही इस खबर की सच्चाई
बिहार के DGP Gupteshwar Pande एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार चर्चा उनके इस्तीफा की खबर को लेकर है. DGP की खबर रविवार की देर रात Social Media में अचानक जंगल में आग की तरह फैलने लगी. देखते ही देखते फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर पांडेय के इस्तीफा देने की खबरें वारयल होने लग गईं.